WTC Final - रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के शॉट सेलेक्शन पर भड़के रवि शास्त्री, कही ये बड़ी बात

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को लेकर आई प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के शॉट सेलेक्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के शॉट सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि ये दोनों अपने आपको कोस रहे होंगे कि आखिर इन्होंने इस तरह का शॉट क्यों खेला।

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा से दूसरी पारी में ज्यादा रनों की दरकार थी लेकिन अच्छी शुरूआत मिलने के बावजूद ये दोनों बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए और गलत शॉट खेलकर आउट हुए। रोहित शर्मा स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए तो चेतेश्वर पुजारा ने विकेटकीपर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहा। रोहित शर्मा ने 43 और पुजारा ने 27 रन बनाए।

रवि शास्त्री ने पुजारा और रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन पर उठाया सवाल

चौथे दिन के खेल के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने दोनों दिग्गजों के शॉट सेलेक्शन को गलत बताया। उन्होंने कहा,

पिच का बिहेवियर जिस तरह का रहा है, उससे मुझे काफी हैरानी हुई है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अपने आपसे काफी नाराज होंगे कि उन्होंने इस तरह का शॉट खेला। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उसके बाद खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल टार्गेट रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट और चटकाने हैं।

Quick Links