भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दौरान टीम इंडिया के 444 रन चेज कर पाने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया ये रन चेज कर सकती है या नहीं। रवि शास्त्री के मुताबिक खेल में अजीब चीजें होती रहती हैं और इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज भारतीय टीम कर भी सकती है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल टार्गेट रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच 71 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। कोहली 44 और रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 280 रनों की जरूरत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट और चटकाने हैं।
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के जीत की संभावना को लेकर दी प्रतिक्रिया
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम की जीत की संभावना को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
बहुत हद तक इसकी संभावना है। ये गेम काफी अजीब-अजीब चीजें दिखाता है। हमने देखा है कि इस गेम में अजीब चीजें होती रहती हैं। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रन चेज होगा। पिच ने जिस तरह का बिहेवियर किया है, उससे मुझे काफी हैरानी हुई है।
आपको बता दें कि अगर भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली को लंबी साझेदारी करनी होगी और बड़ी पारी खेलनी होगी।