रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड हुए रवाना

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा इंग्लैंड रवाना
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा इंग्लैंड रवाना

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और उसके लिए विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पहले ही लंदन पहुंच चुके हैं। अब कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी रवाना हो गए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ पहले स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा थे लेकिन अपनी शादी की वजह से वो इस टूर पर समय पर नहीं जा पाएंगे और उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। जायसवाल ने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 600 से ज्यादा रन बनाए थे और इस दौरान शतक भी लगाया था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

सेलेक्टर्स ने मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप में रखा है। कई प्रमुख खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। हाल ही में शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और उमेश यादव लंदन में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे।

रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2023 उतना अच्छा नहीं रहा था

वहीं कप्तान रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2023 का सीजन व्यक्तिगत तौर पर उतना अच्छा नहीं रहा था। ज्यादातर मैचों में वो फ्लॉप रहे थे। हालांकि टीम उम्मीद करेगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो रन बनाएं, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनदकट, उमेश यादव और इशान किशन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now