WTC Final : शुभमन गिल के विवादित कैच आउट के फैसले पर रोहित शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया, IPL के कैमरा एंगल्स का किया जिक्र 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four

ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले के चौथे दिन भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) कैच आउट हुए, जब कैमरन ग्रीन ने उनका अपनी बाईं तरफ एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। हालाँकि, उनके कैच को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली, जो मुकाबले के बाद भी जारी रही। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और वह तीसरे अंपायर के जल्दी फैसला देने से नाराज दिखे।

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान कैमरन ग्रीन ने स्लिप में शुभमन गिल का कैच पकड़ा और आउट की अपील की। फील्ड अंपायर ने संदेह की स्थिति में थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने इस कैच को सही माना और गिल को आउट करार दिया। हालाँकि, उन्होंने ज्यादा एंगल नहीं देखे और कुछ समय में ही आउट का निर्णय दे दिया। इस निर्णय से शुभमन गिल नाखुश दिखे, वहीं रोहित शर्मा भी संतुष्ट नजर नहीं आये थे।

उस समय गिल और रोहित के बीच काफी अच्छी साझेदारी हो रही थी और भारत 444 रन के लक्ष्य का सकारात्मक तरीके से पीछा कर रहा था। दोनों बल्लेबाजों ने 41 रन जोड़ लिए थे लेकिन इसके बाद गिल को आउट दे दिया गया था।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने तीसरे अंपायर के फैसले को लेकर कहा,

मैं बस निराश महसूस कर रहा था। मेरा मतलब है कि तीसरे अंपायर को थोड़े और रीप्ले देखने चाहिए थे थोड़ा और, आप जानते हैं, कैच कैसे पकड़ा गया है। मुझे लगता है कि यह तीन या चार बार था जब उन्होंने देखा और वह आश्वस्त हो गए। यह इस बारे में नहीं है कि यह आउट दिया गया था या नहीं, आपको किसी भी चीज के बारे में उचित और स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। यह सिर्फ कैच के बारे में नहीं है, यह किसी भी चीज के बारे में हो सकता है। यह कुछ ऐसा था जिससे मैं थोड़ा निराश था, निर्णय काफी जल्दी किया गया था।

आईपीएल में अधिक कैमरा एंगल होते हैं - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे आईपीएल का उदाहरण दिया और कहा कि वहां अधिक कैमरा एंगल होते हैं। उन्होंने आईसीसी के वर्ल्ड इवेंट में अल्ट्रा-मोशन और ज़ूम इमेज जैसी तकनीक के अभाव पर भी सवाल खड़े किये। भारतीय कप्तान ने कहा,

जब इस तरह का कैच लिया जाता है, तो आपको 100% से अधिक सुनिश्चित होने की आवश्यकता होती है क्योंकि यह फाइनल है और हम खेल के उस महत्वपूर्ण चरण में भी थे। इसलिए यह मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक था। और अधिक कैमरा एंगल दिखाए जाने चाहिए थे। केवल एक या दो कैमरा एंगल थे जो दिखाए गए थे। हमारे पास आईपीएल में अधिक एंगल हैं। आईपीएल में हमारे पास 10 अलग-अलग एंगल हैं। मुझे नहीं पता कि इस तरह के वर्ल्ड इवेंट में, कोई अल्ट्रा-मोशन या किसी भी तरह की जूम इमेज क्यों नहीं देखी गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications