पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर कोई शार्दुल ठाकुर की जगह पर सवाल खड़े कर रहा था लेकिन अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अभी तक बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में सबसे पहले उन्होंने दो विकेट चटकाए और इसके बाद बल्लेबाजी में जरूरत के समय 51 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। इस मैच में भारत के लिए पहले दो दिन ज्यादा अच्छे नहीं रहे, लेकिन तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की साझेदारी ने टीम इंडिया की थोड़ी वापसी कराई। इन दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। ओवल के मैदान में शार्दुल ने लगातार तीसरी बार टेस्ट अर्धशतक लगाया और डॉन ब्रेडमैन और एलन बॉर्डर जैसे दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा बने।
शार्दुल ठाकुर की जगह पर काफी सवाल खड़े किए गए थे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, तब इस पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "सबसे पहले मुझे शार्दुल ठाकुर के बारे में बात करने दीजिए, क्योंकि जब भारत ने टॉस जीता और पहले दिन गेंदबाजी का फैसला किया तो फिर रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप कर दिया गया। उनकी बजाय शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया। पूरी दुनिया ने इस प्लेयर के बारे में काफी भला-बुरा कहा। हर किसी का यही कहना था कि शार्दुल ठाकुर क्यों खेल रहे हैं।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "अब आलोचक ये कह रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर को खेलना चाहिए था लेकिन उमेश यादव को नहीं खेलना चाहिए था। उनकी बजाय अश्विन को खेलना चाहिए था।"