WTC Final - शार्दुल ठाकुर ने साझेदारी के दौरान अजिंक्य रहाणे के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे (Photo - Twitter)
शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे (Photo - Twitter)

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के दौरान अजिंक्य रहाणे के साथ हुई अपनी साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इस पार्टनरशिप के दौरान रहाणे के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक रहाणे टीम के सीनियर प्लेयर हैं और वो दोनों क्रीज पर जितना हो सके लंबा टिकने की बात कर रहे थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम काफी संघर्ष कर रही है। इस मैच में भारत के लिए पहले दो दिन ज्यादा अच्छे नहीं रहे, लेकिन तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने थोड़ी वापसी जरूर कराई। एक तरफ से रहाणे ने 89 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ से शार्दुल ने ठाकुर ने भी 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को इस फाइनल मैच में जिंदा रखा है। ओवल के मैदान में शार्दुल ने लगातार तीसरी बार टेस्ट अर्धशतक लगाया। इन दोनों की साझेदारी ने ही भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई।

अजिंक्य रहाणे ने क्रीज पर लंबा टिकने की बात कही - शार्दुल ठाकुर

तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्दुल ठाकुर ने अजिंक्य रहाणे के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अजिंक्य रहाणे सीनियर खिलाड़ी हैं और काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं भी गलती कर दूं तो तुम आकर मुझे बताना और मुझसे इस बारे में बात करना। इसकी वजह ये है कि हम बल्लेबाजी वाली आखिरी जोड़ी हैं। इसलिए हम जितना ज्यादा पिच पर रहेंगे, टीम को उतना ही ज्यादा फायदा होगा। हम उतना ही ज्यादा रन बना पाएंगे।

आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है। कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर जमे हुए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now