भारतीय महिला टीम का नया कोच पूर्व ओपनर बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन को बनाया गया है। वे अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कोच और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले गैरी कर्स्टन भी इस पद के लिए दौड़ में शामिल थे। वे इस पद के लिए बीसीसीआई की तदर्थ समिति की पहली पसंद थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े होने की वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिली।
इस नियुक्ति को लेकर बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति में आपसी सहमति नहीं बन पाई। डायना एडुल्जी ने इसे रोकने के लिए विनोद राय को कहा था। विनोद राय की मंजूरी के बाद रमन के नाम पर मुहर लग गई। उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 टेस्ट और 27 वन-डे मैचों में शिरकत की है। रणजी क्रिकेट में वे कुछ टीमों के लिए कोच का कार्य कर चुके हैं, इसके अलावा अंडर 19 क्रिकेट में भी उन्होंने कार्य किया है।
कपिल डेव, अंशुमन गायकवाड और एस रंगास्वामी ने गैरी कर्स्टन, डब्ल्यू वी रमन और वेंकटेश प्रसाद को महिला टीम के कोच चयन का नाम बीसीसीआई को दिया था। खबरों के अनुसार गैरी कर्स्टन रेस में सबसे आगे थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नहीं छोड़ने की वजह से उन्हें पद नहीं मिला। उन्हें दोनों में से किसी एक को चुनना था। इसके बाद रमन के लिए राह आसान हो गई। गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय पुरुष टीम ने 2011 विश्वकप अपने नाम किया था। बीसीसीआई ने आरसीबी अधिकारियों से भी बात की थी लेकिन कर्स्टन को छोड़ने के लिए वे भी राजी नहीं हुए।
भारतीय महिला टीम डब्ल्यू वी रमन की कोचिंग में अब न्यूजीलैंड दौरा करेगी। इससे पहले रमेश पोवार अंतरिम कोच थे। मिताली राज ने उन पर कई आरोप लगाते हुए टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम से बाहर करने का आरोप भी लगाया था।
Get Cricket News In Hindi Here