ENG vs IND: टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर पूर्व क्रिकेटर ने साधा निशाना, इस खिलाड़ी को मौका ना देने को लेकर सुनाई खरी-खोटी

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

WV Raman Slams Indian Team Management: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें एक भी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है। इसमें एक नाम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अभिमन्यु ईस्वरन का भी है। ईस्वरन को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने आवाज उठाई है और उन्होंने इंडियन टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। रमन ने ईस्वरन के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया के साथ होने के बावजूद एक भी मैच में मौका ना मिलने का जिक्र किया है।

Ad

अभिमन्यु ईस्वरन को भारत के घरेलू क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। उनका प्रदर्शन भी फर्स्ट क्लास में शानदार है। ईस्वरन ने अभी तक 103 मैचों में 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सेट-अप का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं हासिल कर पाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के कारण उम्मीद थी कि ईस्वरन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन अभी तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।

Ad

अभिमन्यु ईस्वरन को प्लेइंग 11 में मौका ना मिलने के बारे में डब्ल्यूवी रमन ने क्या कहा?

Revsportz के साथ बात करते हुए, डब्लयूवी रमन ने कहा:

"अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी को भी लगातार मौके देना उचित है। एक-दो टेस्ट मैच किसी व्यक्ति या टीम के लिए कारगर नहीं होंगे। लोगों को उनके बारे में फैसला लेना होगा। बेशक, किसी क्रिकेटर को लगातार दौरे पर ले जाना और उसे मौके न देना कोई मायने नहीं रखता। निर्णय लेना ठीक है क्योंकि क्रिकेट में यही तो स्वभाव है। कोच और चयनकर्ता निर्णय लेते हैं। बात यह है कि एक समय ऐसा आता है जब सभी संबंधित लोगों के लिए यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि खिलाड़ी को खुद नहीं पता होता कि उसे किस नज़र से देखा जा रहा है। टीम मैनेजमेंट भी किसी एक खिलाड़ी के साथ क्या करना है, यह तय नहीं कर पाता। मैं यह नहीं कह रहा कि अभिमन्यु अच्छा नहीं है। बेहतर होगा कि निर्णय लेने वाले किसी निष्कर्ष पर पहुंचें और तय करें कि वह असल में क्या है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications