भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड कप (India Under-19 World Cup) विजेता टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यश धुल ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार शतक लगा दिया। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पहले दिन ही यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ अपना शतक पूरा किया। वो पारी की शुरूआत करने के लिए आए थे और 133 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए।
हाल ही में यश धुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। उन्होंने कई जबरदस्त पारियां भी टूर्नामेंट में खेली थी। इसके बाद कई लोगों का मानना था कि उनका चयन आईपीएल में भी होना चाहिए और ऐसा ही हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अब दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शतक जड़ दिया है। यश धुल के इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए कई लोगों ने उन्हें लंबी रेस का घोड़ा कहा है। ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
यश धुल के रणजी ट्रॉफी में शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
फर्स्ट क्लास डेब्यू में यश धुल का शतक। सिर्फ 133 गेंदों पर शतक लगाकर उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन अपनी क्लास दिखा रहा है।
5 फरवरी को अंडर-19 टीम को कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप जिताया और 17 फरवरी को रणजी डेब्यू में शतक जड़ दिया। यश धुल को नमन है।
यश धुल ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक लगा दिया है और मुझे लगता है कि वो भारत के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।