IPL में अनसोल्ड रहे 22 वर्षीय बल्लेबाज का धमाल, DPL 2025 का लगाया पहला शतक; PBKS के ओपनर की टीम हारी

Neeraj
DPL में शतक लगाने के बाद सेलिब्रेट करते यश ढुल
DPL में शतक लगाने के बाद सेलिब्रेट करते यश ढुल

Yash Dhull smashes century in DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे। पहला मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। यश ढुल की शतकीय पारी के चलते सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर दिल्ली किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर्स में दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए। दिल्ली किंग्स ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवर में ही पूरा कर लिया।

Ad

दूसरा मुकाबला नई दिल्ली टाइगर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच खेला गया। शिवम गुप्ता और हिम्मत सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत नई दिल्ली टाइगर्स 40 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस मुकाबले में आउटर दिल्ली ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। नई दिल्ली टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 222 रन बनाए। आउटर दिल्ली की टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही और 182 रन ही बना सकी।

Ad

यश ढुल की शतकीय पारी

DPL 2025 के दूसे लीग मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के ओपनर यश ढुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही। अरुण जेटली मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में यश ने 55 गेंदों पर शानदार छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया। 180.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके लगाए। इतना ही नहीं यश ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस सीज़न में यह उनका पहला शतक है।

यश को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यश के अलावा युगल सैनी ने 36 और जॉन्टी सिधू ने 23 रन बनाए। नॉर्थ दिल्ली के कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली के सार्थक रंजन और अर्नव बग्गा ने अर्धशतक जड़े। मनी ग्रेवाल और गाविश खुराना ने दो-दो विकेट झटके। सिमरजीत सिंह और तेजस बरोका के खाते में एक-एक विकेट आए।

नई दिल्ली टाइगर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स

आउटर दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शिवम गुप्ता और हिम्मत सिंह ने अर्धशतक लगाए। शिवम ने 53 गेंदों में 89 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। उन्होंने लगभग 168 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हिम्मत ने 39 गेंदों में 69 रन बनाए। 177 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े।

इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अपना जलवा नहीं दिखा सका और पूरी टीम 20 ओवर में 222 रन बना सकी। अंशूमन हुडा ने पंजा खोला। आउटर दिल्ली की शुरुआत तो अच्छी हुई पर लगातार अंतराल पर विकेट्स गंवाने के चलते पूरी टीम 182 रन ही बना सकी। सनत सांगवान ने 48 रन की पारी तो खेली पर इसके लिए उन्होंने 42 गेंद खर्च किए। श्रेष्ठ यादव ने 33 गेंद पर 37 रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्या ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए और पार्थ बाली का शिकार बने। आत्रे त्रिपाठी ने दो और हिम्मत सिंह ने एक विकेट लिया।

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications