Most Test runs in a calendar year for india: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2024 कमाल का गुजर रहा है। इस साल इस युवा बल्लेबाज ने जबरदस्त दमखम दिखाया है और कमाल का प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपने टेस्ट करियर का एक और खास मुकाम हासिल किया है और दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली है।
यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है और उन्होंने भारत के लिए एक खास लिस्ट में जगह बना ली है।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
जी हां... टीम इंडिया के इस होनहार बल्लेबाज का फॉर्म इस साल काफी शानदार रहा है। जहां मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रनों की पारी के साथ ही जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में विराट कोहली को पीछे कर दिया है। यशस्वी ने अपनी इस पारी के साथ ही इस साल भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में 15 टेस्ट मैच की 28 पारियों में 1394 रन पूरे कर लिए हैं, उन्होंने विराट कोहली के 2018 के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रनों के आंकड़ें को पार कर लिया है।
विराट कोहली ने साल 2018 में जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 13 टेस्ट मैच में 1322 रन बनाए थे। लेकिन यशस्वी ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ये स्टार बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गया है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नंबर है। उन्होंने 2010 में खेले 14 टेस्ट मैच में 1562 रन बनाए थे। उनके बाद लगातार दूसरे और तीसरे स्थान पर वीरेन्द्र सहवाग का नाम आता है। सहवाग ने 2008 में 1462 और 2010 में 1422 रन बनाए थे।