यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, चौके-छक्कों की बरसात कर बनाया नया कीर्तिमान

Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final
यशस्वी जायसवाल ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की

इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टी20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाया। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से मेंस टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा एशियन गेम्स में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक भी है और संयुक्त रूप से ये चौथा सबसे तेज शतक था।

भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 202 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का काफी बड़ा योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया।

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में जड़ा धुआंधार शतक

यशस्वी ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और नेपाल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद, 48 गेंदों में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। वह 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए।

इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 21 साल, 9 महीने और 13 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल के अलावा रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन धुआंधार पारी खेली और 15 गेंद 37 रन बनाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now