Opener with Most runs in a calendar year for India in Test: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिल रहा है। भारत के लिए पिछले ही साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस युवा बल्लेबाज ने अब तक के छोटे से करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बन चुके हैं। वहीं अब उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए ओपनर के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस दौरान भारत के लिए सहवाग के एक कैलेंडर ईयर में बनाए गए 1462 रन के रिकॉर्ड को पार कर लिया, जो वीरू ने साल 2008 में बनाया था। जायसवाल अब भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने साल 2010 में 14 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 15वें टेस्ट मैच की 29वीं पारी में सहवाग के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। लिस्ट में सहवाग अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 2008 में 14 टेस्ट मैच की 27 पारियों में 1462 रन बनाए थे।
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के लिए इस साल का आखिरी टेस्ट साबित हुआ। इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया लेकिन शतक नहीं जड़ पाए। अगर वह दोनों पारियों में बड़े शतक लगाते तो शायद तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देते।