Yashasvi Jaiswal Struggles Against Pacers : भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। हर एक खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से प्रैक्टिस कर रहा है। गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं। हालांकि इस बीच भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से जो रिपोर्ट निकलकर सामने आई है, वो अच्छी नहीं कही जा सकती है। खबरों के मुताबिक भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाजों के सामने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यशस्वी जायसवाल फास्ट बॉलर्स को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए।
नेट बॉलर्स के सामने मुश्किल में दिखे यशस्वी जायसवाल - रिपोर्ट
यशस्वी जायसवाल ने जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, तब उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। हालांकि इस बार वो काफी दबाव में आ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि इस बार वो उतने लय में नहीं दिख रहे हैं। इसकी झलक नेट सेशन के दौरान देखने को मिल गई है, जहां पर यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाजों के खिलाफ उतनी अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान तेज गेंदबाजों ने यशस्वी जायसवाल को काफी परेशान किया। सेंटर स्क्वायर में यशस्वी जायसवाल अपनी ट्रेनिंग कर रहे थे और जब वह फंसे तो फिर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें कुछ टिप्स दिए। हालांकि इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल की दिक्कत कम नहीं हुई और तेज गेंदबाजों के सामने वो असहाय नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह ने यशस्वी जायसवाल के बैट और पैड से गेंद निकाल दिया। जबकि आकाश दीप ने बाहर जाती गेंदों से युवा बल्लेबाज को परेशान किया।
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तो खैर दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी परेशान हो जाते हैं लेकिन जिस तरह से आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और अन्य नेट बॉलर्स के सामने जायसवाल फेल हुए, उससे कप्तान रोहित शर्मा की चिंता जरूर बढ़ गई होगी। अगर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे। ऐसे में उनका लय में होना काफी जरूरी हो जाता है।