यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ में से...टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किए जाने को लेकर आई प्रतिक्रिया

दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है
दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है और सबके मन में अभी से ये सवाल है कि किन-किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है। सलामी बल्लेबाज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के बीच कंपटीशन है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस रेस में यशस्वी जायसवाल थोड़ा आगे दिख रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में काफी अच्छा रहा। गायकवाड़ ने पूरी सीरीज में ओपनिंग करते हुए बल्लेबाजी की और कुछ बढ़िया पारियां भी खेली। अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर वह उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने भारत के लिए एक T20I द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की अगर बात करें तो उन्होंने लगभग हर एक मैच में टीम इंडिया को धुआंधार शुरुआत दी। यशस्वी जायसवाल के साथ ये है कि वो जब तक क्रीज पर रहते हैं, रन गति को कम नहीं होने देते हैं।

लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का मिलता है फायदा - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा से उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक के सेलेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मैं लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के बारे में सोच रहा हूं। मेरे हिसाब से टी20 में इसकी अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि आपके पास पावरप्ले के केवल छह ही ओवर होते हैं और आपको उसका फायदा उठाना होता है। इसमें कोई शक नहीं है कि दाएं हाथ के दो बल्लेबाज भी हो सकते हैं, क्योंकि रोहित और शुभमन गिल ने एकसाथ खेला था। ऐसे में रोहित और ऋतुराज भी खेल सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन होने से एक एडवांटेज होता है। वनडे में आपके पास टाइम होता है लेकिन टी20 में नहीं होता है। आपको यहां पर तेज शुरुआत देनी होती है और इसी वजह से यशस्वी थोड़ा आगे दिख रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now