Yashasvi Jaiswal Century in India vs Australia Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो चुका है, जहां दोनों ही टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला शतक
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन की शुरुआत में अपने ही खास स्टाइल में जोश हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। यशस्वी ने 205 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया।
केएल राहुल के साथ यशस्वी की कमाल की साझेदारी
5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन दूसरी पारी में ओपनर्स केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर इस पारी में टीम इंडिया को दूसरे ही दिन ड्राइविंग सीट पहुंचा दिया था। जिसके बाद अब तीसरे दिन इस साझेदारी को आगे ले जा रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 201 रन जोड़े, लेकिन जैसे ही यशस्वी जा शतक पूरा हुआ केएल राहुल चलते बने। राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की बहुत ही बेशकीमती पारी खेली।
यशस्वी ने भारत के लिए सबसे तेज 1500 टेस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की
टीम इंडिया के इस युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस शानदार पारी के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 27वीं पारी में 1500 रन पूरे किए और वो भारत के लिए सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है। पुजारा ने भी भारत के लिए टेस्ट में 27वीं पारी में इस आंकड़ें को छुआ था।
पुजारा से पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम था, दोनों ने 32वीं पारी में टेस्ट करियर के 1500 रन पूरे किए थे। भारत के 23 साल के इस युवा बल्लेबाज के टेस्ट करियर का ये 15वां टेस्ट मैच में जिसमें वो 4 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।