यशस्‍वी जायसवाल ने कप्‍तान रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, कहा- "उनसे लगातार सीखना जारी रखूंगा"

India Net Session
यशस्‍वी जायसवाल ने बताया कि रोहित शर्मा युवा खिलाड़‍ियों का भरपूर समर्थन करते हैं

भारतीय टीम (India Cricket Team) के युवा ओपनर यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने कप्‍तान और ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की और उन्‍हें एक शानदार लीडर करार दिया। भारत और इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के बीच हाल ही में पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज संपन्‍न हुई, जिसमें यशस्‍वी जायसवाल ने मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यशस्‍वी जायसवाल ने इंग्‍लैंड के पांच टेस्‍ट में 712 रन बनाए। इस दौरान बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कई रिकॉर्ड्स बनाए और उन्‍हें फरवरी के लिए आईसीसी का प्‍लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। याद दिला दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में यशस्‍वी जायसवाल ने दो दोहरे और तीन अर्धशतक जमाए थे।

यशस्‍वी जायसवाल ने अपने कप्‍तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्‍तान की तरफ से उन्‍हें शानदार समर्थन मिला। जायसवाल ने बताया कि कप्‍तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़‍ियों के अच्‍छे और बुरे समय दोनों में साथ निभाते हैं।

यशस्‍वी जायसवाल ने द इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में कहा, 'ड्रेसिंग रूम के अंदर रोहित शर्मा का रहना शानदार है। उनकी कप्‍तानी में खेलना शानदार है। ऐसे कई पल है, जिसे मैं इस समय बता नहीं सकता हूं। इसे मेरे साथ ही रहने दीजिए। इस यात्रा के दौरान जिस तरह उन्‍होंने खिलाड़‍ियों का समर्थन किया, जिस तरह वो बात करते हैं, जिस तरह वो बल्‍लेबाजी करते हैं, शानदार है। कुछ भी हो जाए, वो आपके साथ खड़े हैं। मेरे ख्‍याल से आपके लीडर में यह बात देखना शानदार है। मैं उनसे लगातार सीखता रहूंगा।'

जायसवाल ने बताया कि रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत करने के कारण उनकी क्रिकेट की समझ में काफी सुधार हुआ है। इन बातचीतों से उनकी तकनीकी शैली में बढ़ावा हुआ और उन्‍हें मानसिक मजबूती, स्थिति की जानकारी व खेलने का आनंद उठाने की सीख मिली।

युवा ओपनर ने कहा, 'मैं पिछले 9 महीने से भारतीय टीम के साथ खेल रहा हूं और वहां मेरी बातचीत रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से हुई। इससे मुझे अपने खेल में सुधार करने में काफी मदद मिली। मुझे खेल की स्थिति को समझने में मदद मिली। कैसे मैं लंबे समय तक क्रीज पर रह सकता हूं और सुनिश्चित करूं कि अपने शॉट्स खेलूं व खेल का आनंद उठाऊं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now