WI vs IND - यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से मिली सलाह का किया खुलासा

यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली (Photo - ICC)
यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली (Photo - ICC)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग के वक्त उन्हें क्या अहम सलाह दे रहे थे। यशस्वी जायसवाल के मुताबिक जब इस तरह के सीनियर खिलाड़ी आपके साथ होते हैं तो फिर चीजें आसान हो जाती हैं।

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और उनसे ओपन भी कराया गया। उन्होंने इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो गए लेकिन यशस्वी जायसवाल एक छोर पर टिके रहे। जायसवाल ने बेहतरीन शॉट्स खेले और 215 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। वो यहीं पर नहीं रुके और लगातार रन बनाते रहे और अभी भी 350 गेंद पर 14 चौके की मदद से 143 रन बनाकर नाबाद हैं।

रोहित शर्मा ने बताया कि यहां पर किस तरह से रन बनाने हैं - यशस्वी जायसवाल

मैच के बाद यशस्वी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और बताया कि किस तरह कप्तान रोहित शर्मा की सलाह की वजह से उन्हें रन बनाने में काफी मदद मिली। यशस्वी ने कहा,

बल्लेबाजी करते हुए मैंने रोहित शर्मा से काफी बातचीत की। वो मुझे लगातार बताते रहे कि इस विकेट पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है और कहां पर रन आएंगे। हमारे बीच काफी अच्छी बातचीत हुई थी। गेम से पहले भी वो मुझसे बात कर रहे थे और बता रहे थे कि मुझे क्या करना है। इसलिए मैं मानसिक रूप से उस चीज के लिए तैयार था। मैंने इस गेम से काफी कुछ सीखा है और आगे के मैचों में इसे अमल में लाने की कोशिश करुंगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now