टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में धुआंधार शतक लगाया। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर रन बनाना उतना आसान नहीं था, क्योंकि पिच के बारे में कुछ नहीं पता चल रहा था। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने ये भी कहा कि टीम गोल्ड मेडल जीतने की पूरी उम्मीद करेगी।
भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 202 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का काफी बड़ा योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। यशस्वी ने पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और नेपाल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद, 48 गेंदों में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने। वह 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए।
टीम की निगाहें गोल्ड मेडल पर हैं - यशस्वी जायसवाल
मैच जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा,
इस विकेट पर रन बनाना उतना आसान नहीं था। प्रेडिक्ट करना मुश्किल था कि क्या हो रहा है। मैं अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेलता हूं बल्कि अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलकर टीम का मोमेंटम बनाए रखने की कोशिश करता हूं। इंडियन टीम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी कि गोल्ड मेडल अपने नाम किया जाए।
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 21 साल, 9 महीने और 13 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक लगाया था।