Yashasvi Jaiswal ruled out of Ranji Trophy Semifinal: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले मुंबई की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल विदर्भ के खिलाफ नागपुर में होने वाले इस मैच से बाहर हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल के बाएं टखने में समस्या है और इसकी वजह से ही वो इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जायसवाल ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर किए जाने के बाद खुद को रणजी ट्रॉफी के इस मैच के लिए उपलब्ध बताया था। वह मुंबई की 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने थे। उनके बाहर होने के बाद मुंबई द्वारा किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उम्मीद बेहद कम है।
यशस्वी जायसवाल मुंबई की टीम के साथ नागपुर पहुंचे थे और वहां प्रैक्टिस सेशन में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। सोमवार से शुरू हो रहे मैच से पहले उन्हें समस्या हुई जिसकी उन्होंने टीम को जानकारी दी थी। जायसवाल को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान कोई कठिनाई नहीं हुई थी, लेकिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने दिक्कत महसूस हुई।
जायसवाल को बाएं टखने में दर्द हो रहा था और वह फिर नेट से चले गए। ऐसा बताया जा रहा है कि ये पुरानी चोट है जो अब उभर आई है। जायसवाल को अब बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाना होगा और वहां उनके चोट की जांच की जाएगी। स्कैन और अन्य माध्यमों से पता किया जाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और उन्हें इससे उबरने में कितना समय लगने वाला है।
यशस्वी जायसवाल को किया गया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
भारत ने जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक टीम चुनी थी तब जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर चुना गया था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिला। हालांकि, केवल 15 रन बनाकर आउट होने वाले जायसवाल को अगले दो मैच खेलने के मौके नहीं मिले। जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने अपनी टीम फाइनल की तो जायसवाल को बाहर कर दिया गया। अब उन्हें नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया है।