8 भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार करेंगे ऑस्ट्रेलिया का दौरा, एक ठोक चुका है दो दोहरे शतक

भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कुछ खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कुछ खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Team India tour of Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल नजर आ रहा है। इस दौरे पर स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले भी ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं।

Ad

वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी टीम में शामिल किए गए हैं, जो पहली बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इन खिलाड़ियों को वहां की कंडीशंस में खेलने का अनुभव नहीं है। चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने गए वो 8 खिलाड़ी, जिनके लिए ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा।

Ad

1. सरफराज खान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान का इसी साल टेस्ट डेब्यू हुआ है। इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहली बार मौका मिला है। वह अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट खेल चुके हैं।

2. यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों धूम मचा रहे हैं। इस साल 1 हजार कैलेंडर रन पूरे कर चुके यशस्वी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहली बार अपना दमखम दिखाने का मौका मिला है।

3. ध्रुव जुरेल

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। यूपी का ये विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का आगाज तो कर चुका है, लेकिन पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

4. अभिमन्यु ईश्वरन

घरेलू क्रिकेट गलियारों में पिछले कुछ सालों से रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके बंगाल के ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्नरन को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मौका दिया गया है। अभिमन्यु भारत के लिए अब तक कोई मैच नहीं खेल सके हैं। ऐसे में उन्हें अपने पहली ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू का मौका भी मिल सकता है।

5. आकाशदीप

भारत के लिए पिछले कुछ महीनों से टेस्ट में तेज गेंदबाजी ब्रिगेड में शामिल आकाशदीप को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में चुना गया है। इस तेज गेंदबाज ने अब तक मिले मौकों पर कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया टूर का टिकट मिला है।

6.प्रसिद्ध कृष्णा

कर्नाटक के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में फिर से वापसी करने में सफल रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शामिल किया गया है। वो पहली बार इस बड़े हाई प्रोफाइल दौरे पर जाएंगे।

7. हर्षित राणा

दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पिछले कुछ समय सेटीम इंडिया के साथ जरूर रखा है, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। वो एक बार फिर से टीम के स्क्वॉड में शामिल हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। उनका भी यह पहला ऑस्ट्रेलिया टूर होगा।

8. नितीश रेड्डी

आंध्रा के 22 साल के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। वो भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में आगाज कर चुके हैं, जिसके बाद अब उन्हें पहली बार भारत के टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने के कारण नितीश ऑस्ट्रेलिया में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications