Most runs for India in WTC 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का सत्र अब लगभग खत्म होने वाला है। जिसके बाद इस इवेंट का फाइनल मुकाबला जून में होने जा रहा है। टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन में टीम इंडिया का सफर खत्म हो चुका है और वो फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। भारतीय टीम को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से मात मिली। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होते ही टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी का ये एडिशन भी खत्म हो गया है।
इस चक्र में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन रहा, जिसमें बल्लेबाजों ने खूब जलवा दिखाया। कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने रनों का अंबार लगाया। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में बनाए सबसे ज्यादा रन।
3. रोहित शर्मा- 864 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें पिछली कुछ सीरीज में लगातार रनों के लिए तरसते हुए देखा गया है, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज का 2023-25 की टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस दौरान 17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 31 पारियों में 28.80 की औसत से 864 रन बनाने में सफल रहे। रोहित शर्मा ने 3 शतक के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए।
2. शुभमन गिल- 972 रन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कुछ खास नहीं रही। जहां उन्हें संघर्ष करते हुए देखा गया। इस बल्लेबाज का भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रभाव नहीं देखने को मिला, लेकिन उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस पूरे एडिशन में 16 मैच खेले। इस दौरान 29 पारियों में उन्होंने 37.38 की औसत से 972 रन बनाए। गिल ने 3 शतक के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए।
1. यशस्वी जायसवाल- 1798 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब से टीम इंडिया में कदम रखा है, इसके बाद से ही अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी है। यशस्वी ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तो कमाल किया है, साथ ही उनका ये शानदार प्रदर्शन पूरे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में भी जारी रहा। उन्होंने 19 मैच की 36 पारियों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए। इस दौरान जायसवाल ने 4 शतक के साथ 10 अर्धशतकीय पारियां खेली।