यासिर शाह के पास 120 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

जिस खेल में लगभग हर सीरीज या टूर्नामेंट में रिकॉर्ड बनते या टूटते हैं, अब जल्द ही 120 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को टूटते देखने की दहलीज पर है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह अगर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह 120 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है। जी हां, अपने करियर का 13वां जबकि एशिया के बाहर पहला टेस्ट खेल रहे यासिर शाह के पास सबसे जल्दी 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने से केवल 18 विकेट दूर हैं। पाकिस्तान के पास मौजूदा दौरे पर गेंदबाजी करने के लिए पांच पारियां शेष हैं। यासिर के पास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सात पारियां शेष है, इसलिए उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में कोई जल्दबाजी नहीं है। बता दें कि टेस्ट में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम जॉर्ज लोहमन है। इंग्लैंड के महान गेंदबाज ने अपने करियर के 16वें टेस्ट में 100वां विकेट लिया था। उन्होंने 10.75 की शानदार औसत से कुल 112 विकेट लिए। यासिर को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 19 शिकार करने की जरुरत है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। 30 वर्षीय यासिर ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक वह 24 पारियों में 5 विकेट ले चुके हैं। यासिर का गेंदबाजी टेस्ट रिकॉर्ड : मैच- 13 विकेट- 82 सर्वश्रेष्ठ- 7/76