विराट कोहली को गेंदबाजी करना चाहते हैं पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के खिलाफ खेलना चाहते हैं। शाह भारतीय कप्तान को गेंदबाजी करना चाहते हैं जो कि रिकॉर्ड तोड़ रन बना रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो पाकिस्तान की एकदिवसीय और टी20 टीम में वापसी करेंगे। हाल ही में यासिर शाह ने सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने भारत के रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्हें सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए 7 मैचों में 35 विकेट चाहिए। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच साल 2016 में खेला था। इसके बाद से ही वो वनडे टीम से बाहर हैं। यासिर शाह ने कहा कि अपनी गेंदबाजी में सुधार के लिए वो लगातार मेहनत कर रहे हैं। वहीं युवा गेंदबाज शादाब खान के बारे में उन्होंने कहा कि शादाब को पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते देखकर मुझे काफी खुशी होती है। टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि शादाब को टेस्ट मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में अभी थोड़ा समय लगेगा। यासिर शाह के लिए हैरानी की बात ये है कि उन्होंने ज्यादातर घरेलू टी20 मैचों में हिस्सा लिया। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने हिस्सा लिया लेकिन पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम में वो जगह नहीं बना सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट की बेहतरी के लिए हाल ही में जो प्रयास किए हैं उससे यासिर शाह काफी खुश हैं। खासकर फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट से वो काफी प्रभावित हैं और कहा कि इससे खिलाड़ियों की फिटनेस में काफी सुधार आएगा। यासिर शाह अब ऑस्ट्रेलिया में शुरु हो रहे बिग बैश लीग में हिस्सा लेंगे, जहां वो ब्रिस्बेन हीट की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इसी टीम में उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी खिलाड़ी शादाब खान भी हैं। ब्रिस्बेन हीट के कप्तान ब्रेंडन मैकलम हैं और मुख्य कोच डेनियल विट्टोरी हैं।