पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह के लिए साल 2016 घटनाओं से भरा रहा है। ICC ने उन्हें डोप टेस्ट में फ़ेल होने के बाद तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था, जिस वजह से वह वर्ल्ड टी20 में भी शरीक नहीं हो पाए थे। इसके बाद यासिर शाह ने शानदार वापसी करते हुए लॉर्ड्स में इंग्लैंड को शिकस्त देने में अहम भूमिका अदा की और 'मैन ऑफ़ द मैच' से भी नवाज़े गए। लेकिन यासिर शाह को वर्ल्ड टी20 में न खेलने का आज भी मलाल है और ख़ास तौर से भारत के ख़िलाफ़ नहीं खेलने का अफ़सोस। क्रिकेट की अंग्रेज़ी वेबसाइट Cricinfo से बातचीत के दौरान इस लेग स्पिनर ने मलाल जताया है और कहा, "ये निराशाजनक था, अनजाने में हुई की एक छोटी सी ग़लती की वजह से इसके लिए मैं हमेशा अपने आप को ज़िम्मेदार ठहराउंगा। मैं भारत के ख़िलाफ़ हुए उस मैच को देख रहा था जो स्पिन की मददगार पिच पर हो रहा था। आर अश्विन की पहली ही गेंद ने ज़बर्दस्त टर्न लिया था, मुझे उस रात बेहद अफ़सोस हुआ था और मैं रात भर सो नहीं सका था। मैं अपने आप को कोस रहा था, लेकिन आप ग़लतियों से ही सबक़ सीखते हैं।" यासिर शाह फ़िलहाल इंग्लैंड में हैं, जहां उन्होंने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर जीत दिलाई और ख़ुद टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज़ भी बन गए। सईद अजमल के गेंदबाज़ी ऐक्शन पर बैन लगने के बाद यासिर ने पाकिस्तान को अजमल की कमी न खलने में अहम भूमिका अदा की है।