यासिर शाह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं और उन्होंने साथ ही कहा कि वह रविचंद्रन अश्विन का सामना करने के लिए बेक़रार हैं। भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में ट्विटर पर पाकिस्तानी लेग स्पिनर को टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने पर दी थी। यासिर शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। बाद में लेग स्पिनर ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि वह टेस्ट मैच में अश्विन का सामना करना चाहते हैं और प्रमुख रूप से भारतीय टीम के खिलाफ लंबे प्रारूप का मैच खेलना चाहते हैं जो फिलहाल पूरा नहीं होने वाला सपने के समान लग रहा है। फर्स्टपोस्ट के हवाले से यासिर शाह ने कहा, 'हर पाकिस्तानी और भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहता है। मैंने भारत के खिलाफ कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए यह मेरी ख्वाइश है कि उनके खिलाफ एक टेस्ट खेलूं।' अश्विन के ट्वीट का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि वह भारतीय खिलाड़ी से मिली शुभकामना के लिए बहुत खुश हैं और इससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा, 'जी हां, उन्होंने मुझे गुड लक विश किया जिसका मैं शुक्रगुजार हूं। इससे मुझे जरुर हौसला मिला है कि दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने ट्वीट करके मुझे बधाई दी तो इससे जरुर मुझे हौसला मिला है।' शाह ने अपने पहले 12 टेस्ट में 76 विकेट लिए थे और फिर इस वर्ष की शुरुआत में लॉर्ड्स में 10 विकेट लिए थे, लेकिन अगले तीन टेस्ट में वह 100 विकेट का आंकड़ा पूरा नहीं कर सके। यासिर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर और क्लैरी ग्रिमेट तथा इंग्लैंड के सिडनी बार्नेस भी सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से 100 विकेट लिए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2007 में खेली गई थी। फिर बीसीसीआई ने 2008 मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी तरीके के संबंध तोड़ दिए। इसके बाद से दोनों देशों के बीच मैच सिर्फ विश्व कप और वर्ल्ड टी20 में ही हुए।