यास्तिका भाटिया ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया अपना जलवा, फैन हुआ फिदा; खास अंदाज में की तारीफ 

यास्तिका भाटिया
यास्तिका भाटिया की तस्वीर (photo credit: instagram/yastika.bhatia)

Fan special comment on Yastika Bhatia post: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी यास्तिका भाटिया मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। यास्तिका फैंस की फेवरेट क्रिकेटर्स में एक हैं। महिला क्रिकेटर यास्तिका को 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहना गलत नहीं होगा। 1 फरवरी, शनिवार को मुंबई में BCCI के नमन अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तमाम खिलाड़ियों समेत यास्तिका भी शामिल हुई थीं।

Ad

इस समारोह की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनसे तमाम सवाल पूछ रहे हैं। इस पोस्ट पर एक खास कमेंट भी देखने को मिला। एक फैन ने खास अंदाज में यास्तिका की तारीफ की है।

यास्तिका भाटिया की तारीफ में फैन ने कही यह बात

यास्तिका भाटिया ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी सात तस्वीरें डाली हैं। इन तस्वीरों में यास्तिका ने वन-पीस ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। हमेशा इंडियन जर्सी में नजर आने वाली यास्तिका वेस्टर्न ड्रेस में बॉलीवुड की हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं।

Ad

फैंस उनकी इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई उनकी ड्रेस की तारीफ कर रहा है, तो कोई यास्तिका भाटिया की तुलना बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस से कर रहा है। वहीं, एक फैन ने यास्तिका भाटिया की तारीफ में लिखा कि "ये शख्स अगर फिल्मों में होती तो आज टॉप-5 में नाम होता।"

यास्तिका भाटिया की तस्वीर (photo credit: instagram/yastika.bhatia)
यास्तिका भाटिया की तस्वीर (photo credit: instagram/yastika.bhatia)

बता दें कि श्रेयांका पाटिल की तरह यास्तिका भाटिया भी धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की फैन हैं। यह महिला खिलाड़ी विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानती है और उन्हीं की तरह खेलने की कोशिश करती है। एक इंटरव्यू के दौरान यास्तिका ने कहा था, "विराट कोहली मेरे आदर्श हैं, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं। उनके अनुसार मैंने अपना फिटनेस रूटीन बना लिया है। मुझे उनका वर्क एथिक्स बहुत पसंद है, क्योंकि ऐसे शालीन क्रिकेटर बहुत कम होते हैं।" वहीं, विकेटकीपिंग में वह किरण मोरे और एमएस धोनी को भी काफी फॉलो करती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications