वो महिला टीम की किरोन पोलार्ड हैं...आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दिलाने वाली खिलाड़ी की दिग्गज से हुई तुलना

सजीवन सजना ने अपने परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल
सजीवन सजना ने अपने परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल

मुंबई इंडियंस की प्रमुख खिलाड़ी यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाली सजीवन सजना की काफी तारीफ की है। उन्होंने सजीवन सजना को वुमेंस टीम का किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) बताया है।

वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 171/5 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए मामला आखिरी ओवर तक जा पहुंचा। उन्हें जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे। कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गिरने के बाद नई बल्लेबाज एस सजना क्रीज पर आईं और उन्होंने बेहतरीन छक्का लगाकर मुंबई को रोमांचक जीत दिला दी। एस सजना ने वुमेंस आईपीएल में अपनी पहली गेंद का सामना किया और उस पर जबरदस्त तरीके से छक्का जड़ दिया।

सजीवन सजना ने अपना काम बखूबी किया - यास्तिका भाटिया

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यास्तिका भाटिया ने सजीवन सजना की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

अगर आपने देखा हो तो हैरी दी (हरमनप्रीत कौर) ने पहले भी अपने इंटरव्यू में कहा था कि सजना के ऊपर इस वुमेंस आईपीएल में सबकी निगाहें रहने वाली हैं। मुंबई इंडियंस को उनके ऊपर पूरा भरोसा है और वो वुमेंस टीम की किरोन पोलार्ड जैसी हैं। उन्हें वो रोल मिला है और उन्होंने काफी अच्छा काम किया। उन्हें इसका पूरा श्रेय मिलना चाहिए।

आपको बता दें कि एस सजना ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको पहले ही मैच में काफी प्रभावित किया। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की दिग्गज बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी उनकी काफी तारीफ की। रॉड्रिग्स ने कहा कि जिस रिजल्ट की हमने उम्मीद की थी, उस हिसाब से हमें रिजल्ट नहीं मिला लेकिन डेब्यू करने वाली सजना ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो काफी निचले बैकग्राउंड से यहां तक पहुंची हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now