क्रिकेट जगत में यूं तो कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें फैन्स नहीं भूलना चाहते पर कई ऐसे भी चेहरे हैं जिन्हें फैन्स चाहकर भी नहीं भूल पाते। ऐसे ही कुछ चेहरों में से एक चेहरा भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह का है। युवी ने क्रिकेट के मैदान में तो शानदार कारनामे किये ही हैं पर उन्होंने क्रिकेट के मैदान के बाहर भी कुछ ऐसे बड़े कारनामे किये हैं जिनसे दुनिया सबक लेती नज़र आई है और उनके इस कारनामे पर उनकी दीवानी हो गई है। इन कारनामों में से सबसे बड़ा कारनामा वो था जब युवी ने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात दी थी। एक अरसे बाद युवराज सिंह एक बार फिर चर्चा में आ रहे हैं और वो भी तब जब उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा। युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की पत्नी आकांशा द्वारा युवी पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आकांशा के साथ मारिजुआना नाम का ड्रग्स लिया था। आकांशा जो कि एक रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं, उनके अनुसार जोरावर, आकांशा और युवी ने एक साथ इस ड्रग्स का सेवन किया था। आकांशा के इस बयान पर युवराज के पिता योगराज सिंह ने इससे साफ़ इनकार करते हुए कहा है कि मैं चार बच्चों का बाप हूं और मेरा कोई भी बच्चा इस गन्दी चीज़ का इस्तेमाल नहीं करता। योगराज ने ये भी कहा कि ये सब बिलकुल बकवास बातें हैं। “युवराज एक शेर हैं और शेर घांस नहीं खाते, युवी के अलावा भी मेरे तीन बच्चे हैं और सभी शेर हैं, और शेर कभी घांस नहीं खाता”: योगराज सिंह साथ ही साथ योगराज ने अपनी बहु आकांशा को चिताते हुए ये भी कहा कि उनका बीटा युवराज सिंह एक समझदार और ज़िम्मेदार इंसान है और वो बहुत ही जल्द टीम इंडिया में वापसी करेगा। दूसरी तरफ आकांशा का कहना है कि पूरा परिवार सिर्फ युवराज सिंह पर ही टिका हुआ है। युवी के पिता योगराज सिंह का ये भी मानना है कि युवराज बहुत ही जल्द टीम इंडिया में वापसी कर अपने फैन्स को फिर से जी उठने का मौका देंगे।