YOR vs DER Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के T20 Blast मैच के लिए - 20 जून, 2021

T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy

T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के नॉर्थ ग्रुप के मुकाबले में Yorkshire (YOR) और Derbyshire (DER) का आमना-सामना होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जून को हैडिंग्ले, लीड्स में होने वाला है।

Yorkshire ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं और वो 3 मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Derbyshire ने 6 में से दो मैच जीते हैं और वो अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।

T20 Blast (YOR vs DER) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Yorkshire

डेविड विली, हैरी ब्रुक, लॉकी फर्ग्यूसन, विल फ्रेन, मैथ्यू फिशर, जो रूट, टॉम कोहलर-कैडमोर, आदिल रशीद, एडम लिथ, डेविड मलान और जॉर्डन थॉम्पसन।

Derbyshire

लुइस रीसे, हैरी केन, बिली गोडलेमैन, लेउस डू प्लोई, मैथ्यू क्रिचले, फिन हुडसन-प्रेंटिस, ब्रुक गेस्ट, एलेक्स थॉमसन, लोगन वैन बीक, कॉनर मैक्केर और जॉर्ज स्क्रिमशॉ।

मैच डिटेल

मैच - Yorkshire vs Derbyshire, नॉर्थ ग्रुप

तारीख - 20 जून 2021, 7:00 PM IST

स्थान - हैडिंग्ले, लीड्स

पिच रिपोर्ट

इस विकेट पर हुए अभी तक मुकाबले काफी हाई-स्कोरिंग रहे हैं। फ्लैट विकेट की उम्मीद की जा सकती है और एक फिर रनों की बारिश संभव है। हालांकि गेंदबाज गति में परिवर्तन का इस्तेमाल करते हुए रनों पर रोक लगाना चाहेंगे। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा ही करना चाहेगी।

T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (YOR vs DER)

Fantasy Suggestion #1: ब्रुक गेस्ट, लेउस डू प्लोई, टॉम कोहलर-कैडमोर, एडम लिथ, जो रूट, लुइस रीसे, मैट क्रिचले, डेविड विली, लोगन वैन बीक, लोकी फर्ग्यूसन और आदिल रशीद।

कप्तान - मैट क्रिचले, उपकप्तान - लुइस रीसे

Fantasy Suggestion #2: ब्रुक गेस्ट, लेउस डू प्लोई, टॉम कोहलर-कैडमोर,फिन हुडसन प्रेंटिस, जो रूट, लुइस रीसे, मैट क्रिचले, डेविड विली, लोगन वैन बीक, लोकी फर्ग्यूसन और आदिल रशीद।

कप्तान - जो रूट, उपकप्तान - डेविड विली

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now