T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के नॉर्थ ग्रुप में Yorkshire (YOR) और Warwickshire (WAR) के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला हैडिंग्ले, लीड्स में होने वाला है।
Yorkshire की टीम को जॉनी बेयरस्टो और आदिल रशीद के शुरुआती मुकाबलों में रहने से काफी मजबूती मिलेगी और टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी लॉकी फर्ग्यूसन के ऊपर होने वाली है। दूसरी तरफ Warwickshire की टीम काफी संतुलित नजर आ रही और मुख्य खिलाड़ियों के रहने से उन्हें मजबूती मिलेगी।
T20 Blast (YOR vs WAS) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Yorkshire
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), एडम लिथ, टॉम कोहलर-कैडमोर, डेविड मलान, हैरी ब्रुक, विल फ्रेन, डेविड विली, जोर्डन थॉम्पसन, आदिल रशीद, लॉकी फर्ग्यूसन और जोश पॉयस्डेन।
Warwickshire
एड पोलक, सैम हेन, विल रोड्स (कप्तान), एडम होस, माइकल बर्गेस, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस वोक्स, टिम ब्रेसनेन, डैनी ब्रिग्स, हेनरी ब्रुक्स और जेक लिनटॉट।
मैच डिटेल
मैच - Yorkshire vs Warwickshire, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 10 जून 2021, 11 PM IST
स्थान - हैडिंग्ले, लीड्स
पिच रिपोर्ट
एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन साथ ही में गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है। नई गेंद मूव कर सकती है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज अपने शॉट खुलकर खेल सकते हैं। दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर ही होगी।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (YOR vs WAS)
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, एडम होस, एडम लिथ, डेविड मलान, सैम हेन, विल रोड्स, जोर्डन थॉम्पसन, आदिल रशीद, लॉकी फर्ग्यूसन, हेनरी ब्रुक्स और डैनी ब्रिग्स।
कप्तान - जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान - सैम हेन
Fantasy Suggestion #2: जॉनी बेयरस्टो, एड पोलक, एडम लिथ, टॉम कैडमोर, सैम हेन, विल रोड्स, जोर्डन थॉम्पसन, आदिल रशीद, लॉकी फर्ग्यूसन, हेनरी ब्रुक्स और डैनी ब्रिग्स।
कप्तान - एडम लिथ , उपकप्तान - विल रोड्स