एस श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध को केरल हाईकोर्ट से हटाए जाने के बाद बीसीसीआई द्वारा फैसले के खिलाफ अपील करने के निर्णय पर इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर काफी गुस्सा जाहिर किया है। श्रीसंत के शब्दों से मालूम चलता है कि बोर्ड के इस रवैये से वे काफी नाराज हुए हैं। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर बोर्ड को जवाब दिया है।
गौरतलब है कि बोर्ड ने एक दिन पहले कहा था कि भ्रष्टाचार और फिक्सिंग पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई गई है। इस पर ट्वीट करते हुए श्रीसंत ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का क्या हुआ?
इसके बाद इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि आप गलत कर रहे हो। जिसे एक बार नहीं, बार-बार निर्दोष करार दिया जा चुका हो, पता नहीं आप ऐसा क्यों कर रहे हो?
श्रीसंत ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि मैं भीख नहीं मांग रहा हूं। मुझे मेरी जीविका वापस लौटाओ। आप भगवान से बड़े नहीं हो, मैं वापस खेलूंगा।
भारत की तरफ से दो विश्वकप में टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके इस खिलाड़ी को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली की कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था लेकिन बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन जारी रखा था। श्रीसंत इसे लेकर केरल हाईकोर्ट गए थे और वहां उन पर लगे प्रतिबंध को कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया था।