#2 शाहिद आफ़रीदी (16 साल, 217 दिन)
पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज़ शाहिद आफरीदी ने अक्टूबर 1996 में 16 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जब उन्हें केन्या के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था। हालाँकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला और गेंदबाज़ी में भी उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। लेकिन इसी टूर्नामेंट में दो दिनों बाद जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना अगला मुक़ाबला खेला तो कसर पूरी कर दी। 'बूम बूम' आफरीदी को 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, और अंतर्राष्ट्रीय करियर में ये आफ़रीदी की पहली पारी थी, इस युवा बल्लेबाज़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे क्रिकेट में 37 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया और उनका यह रिकॉर्ड 18 सालों तक कायम रहा। और इस तरह, शाहिद 'बूम बूम' आफरीदी, 16 साल और 217 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बने।