#1 मिताली राज (16 साल, 205 दिन)
मिताली दोरई राज भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान हैं और लगभग दो दशकों तक उन्होंने महिला क्रिकेट का पूरा स्वरूप बदल दिया है। महिला क्रिकेट के इतिहास में वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ तो हैं ही, इसके साथ-साथ उनके नाम सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकार्ड भी दर्ज है। मिताली को सिर्फ 14 साल की उम्र में 1997 क्रिकेट विश्वकप की टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद 16 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया और आयरलैंड के खिलाफ 114 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 161 रनों से जीत दिलाई थी, मिताली का वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड आज भी क़ायम है। लेखक: माल्या पिलानी अनुवादक: आशीष कुमार