8 युवा क्रिकेटर जो हमें महान खिलाड़ियों की याद दिलाते हैं
हर खेल कि तरह क्रिकेटर में भी अगर कोई शानदार खिलाड़ी संन्यास लेता है तो उसकी कमी काफ़ी वक़्त तक महसूस होती है। अकसर महान क्रिकेटर के जाने के बाद उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मिलती, इनमें से कई नए खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की बदौलत सुर्ख़ियां बटोरते हैं। हर शख़्स ने अपने दौर के क्रिकेटर को खेलते हुए देखा है, ऐसे में जब कोई नया क्रिकेटर मैदान पर आता है तो उसकी तुलना पुरानी क्रिकेटर से की जाती है।हम यहां 8 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जो महान क्रिकेटर्स की परछाई हैं।
राशिद ख़ान – शाहिद आफ़रीदी

राशिद ख़ान आईपीएल की 10वें सीज़न के वक़्त सुर्ख़ियों में आए थे। उसके बाद इस फिरकी गेंदबाज़ ने क्रिकेट की दुनिया में तूफ़ान मचा दिया। वो शाहिद आफ़रीदी की तरह गेंदबाज़ी करते हैं और बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखते हैं। उनकी गुगली बेहद ख़तरनाक है जिससे बल्लेबाज़ अकसर चकमा खा जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें मौजूदा दौर में सीमित ओवर के खेल का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ कहा जाता है। बल्लेबाज़ी की बात करें तो राशिद मध्य क्रम में बैटिंग करते हैं और कुल स्कोर को अचानक से बढ़ाने की ताक़त रखते हैं। अपनी टीम के लिए रन बनाकर अहम योगदान देते हैं। चूंकि अफ़ग़ान टीम को अब टेस्ट का दर्जा दिया जा चुका है, ऐसे में राशिद ख़ान के पास मौका है कि वो तीनों फ़ॉर्मेट में अपना दबदबा बनाएं।
1 / 8
NEXT
Advertisement