ऋषभ पंत – ब्रेंंडन मैकुलम
ऋषभ पंत ताक़वर, बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं। वो किसी भी तरह की बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करने की क़ाबिलियत रखते हैं। ब्रेंडन मैकुलम की तरह पंत को भी कई बल्लेबाज़ी क्रम में आज़माया गया है। जब वो क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं तो उन पर से नज़र हटाना बेहद मुश्किल होता है। ऋषभ ने पहले भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं, लेकिन साल 2018 के आईपीएल में उन्होंने अपने खेल को नए स्तर पहुंचा दिया। इस साल उन्हें ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ आईपीएल’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वो गेंद को किसी भी दिशा में पहुंचाने का हुनर रखते हैं। वो न सिर्फ़ अपने ताक़त का इस्तेमाल करते हैं बल्कि नए तरह के शॉट का भी ईजाद करते हैं। अगर वो अपने इसी खेल को आगे ले जाते हैं तो इस बाद में कोई शक नहीं कि वो भारत के मुक्कुलम साबित होंगे।