कगिसो रबाडा – डेल स्टेन
ज़बरदस्त पेस, दोनों तरह से स्विंग करने की क़ाबिलियत और सटीक गेंदबाज़ी डेल स्टेन को औरों से अगल पहचान देती है। स्टेन जानलेवा आउटस्विंग गेंद फेंकने में माहिर हैं। उनके जैसा गेंदबाज़ वैसे तो मिलना मुश्किल है लेकिन ऐसा लग रहा है कि कगिसो रबाडा धीरे-धीरे स्टेन की जगह हासिल कर रहे हैं। 20 की उम्र में ही उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में वो स्पीड हासिल कर ली थी जिसके लिए अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ भी तरसते हैं। फ़िलहाल रबाडा टेस्ट रैंकिंग में टॉप के गेंदबाज़ हैं और वो हर फ़ॉर्मेट में प्रोटियाज़ टीम के अहम खिलाड़ी हैं। वो ज़रूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाज़ी भी करते हैं।
Edited by Staff Editor