शुबमन गिल – विराट कोहली
कुछ क्रिकेट पंडित मानते हैं कि पृथ्वी शॉ को ज़रूरत से ज़्यादा तवज्जो दी जा रही है। उनके मुताबिक शुबमन गिल कहीं बेहतर बल्लेबाज़ हैं। गिल को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। उस टूर्नामेंट में गिल की बल्लेबाज़ी का औसत 124 और स्ट्राइक रेट 112.38 का था। उन्होंने केकेआर की तरफ़ से भी अच्छा खेल दिखाया है। शुबमन गिल और विराट कोहली की बल्लेबाज़ी में सामानता दिखती है। दोनों के कई शॉट एक जैसे लगते हैं। गिल के पास ख़ुद को साबित करने के लिए काफ़ी वक़्त है, वो टीम इंडिया का भविष्य हो सकते हैं। लेखक- अनोश सुबावल्ला अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor