इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओवल में खेला जा रहा चौथा और आख़िरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही पाकिस्तानी टीम ने दूसरे दिन अनुभवी युनिस ख़ान (101*) और असद शफ़ीक़ (109) की शतकीय पारी की बदौलत मेज़बान टीम पर बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के 328 रनों के जवाब में दूसरे दिन पाकिस्तान ने 3/1 से आगे खेलते हुए इंग्लिश बल्लेबाज़ को पहले घंटे ख़ूब परेशान किया। पहले दिन का खेल ख़त्म होने से कुछ देर पहले नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाज़ी करने आए यासिर शाह (26) को आउट करने के लिए मेज़बान टीम के गेंदबाज़ों को ख़ूब मेहनत करनी पड़ी। यासिर को स्टीवन फ़िन्न ने जो रूट के हाथो कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के लिए अज़हर अली (49) और असद शफ़ीक़ के बीच हुई 75 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। लंच तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुक़सान पर 97 रन बना लिए थे। लंच के बाद इंग्लैंड को मोइन अली ने क़ामयाबी दिलाई जब अज़हर अली को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया, अज़हर एक रन से अर्धशतक से चूक गए। पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ युनिस ख़ान अब क्रीज़ पर आ चुके थे, आते ही उन्होंने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे और पाकिस्तान को जीत दिलाते हुए सीरीज़ में बराबरी करने का लक्ष्य रख कर खेलते हुए युनिस ख़ान को असद शफ़ीक़ के रूप में बेहतरीन साथी मिला था। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर ली थी, असद शफ़ीक़ ने टेस्ट में अपना 9वां शतक पूरा करते हुए इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश कर रहे थे। हालांकि शतक पूरा करने के बाद असद की एकाग्रता थोड़ी भंग हुई और इसका शानदार फ़ायदा उठाते हुए फ़िन ने असद को 109 रनों पर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। आख़िरी सत्र के अंतिम लम्हों में क्रिस वोक्स ने जल्दी जल्दी दो और विकेट लेते हुए इंग्लैंड को वापसी की राह पर ज़रूर लाया था। वोक्स ने पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ (15) और अपना पहला मैच खेल रहे इफ़्तिख़ार अहमद (4) को शिकार बनाते हुए पाकिस्तान को छठा झटका दे दिया था। लेकिन दूसरे छोर से युनिस ख़ान ने टेस्ट में अपना 32वां शतक पूरा करते हुए पाकिस्तान को बढ़त दिला दी थी। दिन का खेल ख़त्म होने तक युनिस ख़ान 101 रनों पर नाबाद हैं, और उनका साथ दे रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद (17*)। पाकिस्तान के पास अब तक 12 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है और उनके 4 विकेट शेष हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फ़िन्न (2/71) और क्रिस वोक्स (2/52) को दो-दो विकेट हासिल हुए, जबकि मोइन अली (1/83) और स्टुअर्ट ब्रॉड (1/59) ने अब तक एक-एक सफलता हासिल की है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड पहली पारी 328/10 (मोइन अली 108, सोहैल 5/68) पाकिस्तान पहली पारी 340/6 (असद 109, युनिस 101*)