युनिस ख़ान के 218 और यासिर शाह के 3/15 में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज़, मेज़बान पर पारी की हार का ख़तरा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन युनिस खान (218) के दोहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान बड़ी जीत की तरफ़ जाता दिख रहा है। इंग्लैंड के 328 रनो के जवाब में पाकिस्तान ने युनिस ख़ान की ऐतिहासिक पारी के दम पर 542 रनों का स्कोर खड़ा कर पाने में क़ामयाब रही और दिन का खेल ख़त्म होने तक यासिर शाह (3/15) की फिरकी के सामने मेज़बान के 4 विकेट 88 रनों पर ही गिर गए। पारी की हार से बचने के लिए इंग्लैंड को अभी भी 126 रनों की और ज़रूरत है, जबकि 6 विकेट शेष हैं। तीसरे दिन 340/6 से आगे खेलने उतरे युनिस ख़ान और सरफ़राज़ ख़ान ने डटकर इंग्लिश गेंदबाज़ों का सामना किया और दबाव मेज़बान टीम पर बनाए रखा। सातवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए इन दोनों बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेल दिया। सरफ़राज़ ख़ान 44 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। लंच तक पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 417 रन बना लिए थे, और युनिस ख़ान मौजूद थे। दूसरे सत्र में पाकिस्तान को वहाब रियाज़ के तौर पर आठवां झटका लग चुका था, और स्कोर बोर्ड पर 434 रन बन गए थे। पाकिस्तान की बढ़त 100 रनों से ज़्यादा की हो चुकी थी। युनिस ख़ान के इरादे कुछ और ही थे और उनका शानदार साथ निभाया मोहम्मद आमिर (39*) ने, दोनों ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान की बढ़त 200 के पार पहुंचा दी थी। इस दौरान युनिस ख़ान ने अपने करियर का 6ठा दोहरा शतक बना डाला और पाकिस्तान को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था। युनिस ख़ान की मैराथन पारी का अंत जेम्स एंडरसन ने किया, इसके बाद सोहैल ख़ान को स्टीवेन फ़िन ने अपना शिकार बनाते हुए पाकिस्तान को ऑलआउट कर दिया था। लेकिन तब तक पाकिस्तान का स्कोर 542 रन हो चुका था और उनके पास 214 रनों की बढ़त हासिल थी। इंग्लैंड को अब दूसरी पारी में एक अच्छे आग़ाज़ की ज़रूरत थी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा इंग्लिश कप्तान एलेस्टेयर कुक (7) को वहाब रियाज़ ने स्लिप में आउट कराते हुए इंग्लैंड को तगड़ा झटका दे दिया था। इस झटके से इंग्लिश टीम उबर नहीं पाई और इसका फ़ायदा उठाते हुए लेग स्पिनर यासिर शाह ने इंग्लैंड के तीन और विकेट लेते हुए ओवल टेस्ट क़रीब क़रीब पाकिस्तान की मुट्ठी में ला दिया है। यासिर ने एलेक्स हेल्स (12), जेम्स विन्स (0) और जो रूट (39) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड के सामने अब पहला लक्ष्य पारी की हार बचाना है, और दो दिन का खेल अभी बाक़ी है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड इंग्लैंड 328 और 88/4 (रूट 39, यासिर 3/15) पाकिस्तान 542 (युनिस 218, असद 109, वोक्स 3/82)