यूनिस खान की सर्वकालिक टेस्ट एकादश में सचिन तेंदुलकर के रूप में सिर्फ एक भारतीय शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ यूनिस खान ने अपनी सर्वकालिक टेस्ट एकादश में टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को भी शामिल किया है। उन्होंने अपनी टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट इतिहास के उन दिग्गजों को शामिल किया है, जिन्होंने अपने खेल का लोहा विश्व के हर एक कोने में मनवाया है। यूनिस खान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को अपनी टीम का कप्तान चुना है। सलामी जोड़ी के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ हनीफ मोहम्मद तथा भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का चयन किया है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए यूनिस खान ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कालिस को चयनित किया है। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के तीन पूर्व दिग्गजों को अपनी टेस्ट सर्वकालिक एकादश में जगह दी है, जिसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा, सर गैरी सोबर्स तथा सर विव रिचर्ड्स शामिल हैं। 39 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के विकेटकीपर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी है। यूनिस खान ने न्यूजीलैंड के पूर्व तूफानी गेंदबाज़ सर रिचर्ड हैडली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरण को भी अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया है। आपको बता दें कि यूनिस खान ने पाकिस्तान की तरफ से 118 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,099 रन बनाए हैं। उन्होंने 34 शतक और 33 अर्धशतक भी जमाए हैं, वहीँ उनका औसत 52.05 रन रहा है। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली है, जिसके बाद अब उनको लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर सम्मानित किया गया है। यूनिस खान की सर्वकालिक टेस्ट एकादश इस प्रकार है हनीफ मोहम्मद, सचिन तेंदुलकर, जैक्स कालिस, ब्रायन लारा, सर विव रिचर्ड्स, सर गैरी सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), इमरान खान (कप्तान), सर रिचर्ड हैडली, मुथैया मुरलीधरण और ग्लेन मैकग्रा

Edited by Staff Editor