यूनिस खान और अज़हर अली के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत पाक का ऑस्ट्रेलिया को ठोस जवाब

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद पारी घोषित कर दी। कंगारू टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 538 रन बनाकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शुरुआती झटके खाने के बाद पाक की पारी को अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान और ओपनर बल्लेबाज अज़हर अली ने संभाल लिया और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 126/2 पहुंचाया, साथ ही दोनों अपने अर्धशतक पूरे कर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले कंगारू टीम के शतकवीर बल्लेबाज रेनशॉ दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें दिन के पहले सत्र में इमरान खान ने बोल्ड कर वापस पवेलियन की राह दिखाई। रेनशॉ ने 184 रन बनाए। इसके बाद क्रीज़ पर आए हिल्टन कार्टराइट ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। कार्टराइट को भी इमरान खान ने 37 के निजी योग पर बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। हैंड्सकॉम्ब ने टिककर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आउट होने से अपना शतक पूरा कर लिया। इस बल्लेबाज को अजीब तरीके से वहाब रियाज की गेंद पर हिटविकेट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। हैंड्सकॉम्ब ने 110 रन की पारी खेली। नीचे के क्रम में मैथ्यु वैड और मिचेल स्टार्क ने बल्ले से अच्छा योगदान देते हुए टीम का स्कोर 538/8 रन तक पहुंचाया इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। पाक की ओर से वहाब रियाज ने 3 विकेट झटके। अज़हर अली और इमरान खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित होने के बाद मैच में पहली बार बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके ओपनर बल्लेबाज शरजील खान को हेजलवुड ने 4 रन के निजी योग पर रेनशॉ के हाथों कैच कराते हुए वापस पवेलियन भेज दिया। टीम का स्कोर उस समय 6 रन था। इसके बाद आए बाबर आजम को भी अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पाक को लगातार दूसरा झटका दिया। 6 रन पर दो विकेट खोकर मुश्किल में फंसी टीम के लिए संजीवनी बने यूनिस खान और ओपनर बल्लेबाज अज़हर अली। दोनों ने न केवल अर्धशतक पूरे किए बल्कि दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद शतकीय साझेदारी कर कंगारूओं के विशाल स्कोर का कड़ा जवाब पेश किया। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान पहली पारी: 126/2 (यूनिस खान 64*, अज़हर अली 58*, हेजलवुड 32/2) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 538/8 पारी घोषित (रेनशॉ 184, वॉर्नर 113, वहाब रियाज 89/3)

Edited by Staff Editor