भारतीय टीम से बाहर चल रहे युसूफ पठान को एक और बड़ा झटका लगा है। पिछले साल हुए डोप टेस्ट में फ़ैल पाए जाने पर बीसीसीआई ने उन पर चार्ज लगाए हैं और निलंबित किया गया है। पठान के सैम्पल में प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटेलाइन पाया गया था। इस पदार्थ को स्पोर्ट्समैन के लिए लेना निषेध है।
इस रणजी सत्र में भी पठान सिर्फ एक ही मैच बड़ौदा की तरफ से खेले थे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। युसूफ ने ब्रोजिट नामक दवा का सेवन किया था और इसमें प्रतिबंधित पदार्थ मिला होता है। इस प्रकार की चीजें लेने के लिए अनुमति की जरुरत होती है और युसूफ पठान ने ऐसी कोई अनुमति नहीं ली और दवा का सेवन किया।
डोप टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने बड़ौदा क्रिकेट संघ को उन्हें टीम से बाहर करने के लिए कहा, अब पठान सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।
JUST IN: Yusuf Pathan charged for doping violation by BCCI. His sample contained banned substance Terbutaline.
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 9, 2018
Cricketer Yusuf Pathan suspended by Indian cricket board (BCCI) over doping violation
— Newsd (@GetNewsd) January 9, 2018