युसूफ पठान केन्या से बिना सामान ही वापस लौटे

चार साल से भी ज्यादा समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युसूफ पठान पिछले कुछ दिनों से केन्या के नैरोबी में एक क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे थे। 2012 एशिया कप में भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय और उसी के कुछ दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले युसूफ इस समय में आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई की अनुमति के बाद युसूफ पठान नैरोबी में स्ट्रे लायंस क्रिकेट क्लब के लिए 50 ओवर के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए थे। वैसे तो भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं है लेकिन 50 ओवर या प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में खेलने की छूट है। इस साल युसूफ पठान के अलावा कई भारतीय क्रिकेटरों ने बांग्लादेश में हुए ढाका प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था। कल जब युसूफ केन्या में हुए क्रिकेट लीग से खेलकर वापस मुंबई लौटे तो उनका सामन उनके साथ नहीं था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर निराशा जताते हुए केन्या एयरलाइन्स से इस बारे में जानकारी ली। जवाब में केन्या एयरलाइन्स ने उन्हें बताया कि मुंबई की फ्लाइट में उनका सामान नहीं चढ़ाया जा सका। युसूफ ने अपने ट्वीट में बताया कि उनका सामान अब कल ही आ सकेगा और ऐसा उनके साथ पहली बार हो रहा है। आप भी देखिये युसूफ के ट्वीट:

युसूफ को अभी ग्रेटर नॉएडा में चल रहे दिलीप ट्रॉफी में किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया और इसी वजह से मैच प्रैक्टिस के लिए वो केन्या गये थे। भारत के लिए युसूफ ने 57 एकदिवसीय और 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं और 2007 वर्ल्ड टी20 एवं 2011 एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।

Edited by Staff Editor