आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने वाले युसूफ पठान ने बांग्लादेश के ढाका प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में 47 गेंदों में 60 रन की जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम अबाहानी लिमिटेड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, युसूफ ने प्राइम बैंक्स टीम के खिलाफ 241 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टीम को जीत दिलाई। ये इस टूर्नामेंट में अबाहानी लिमिटेड की लगातार तीसरी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में अब तीसरे स्थान पर हैं। वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार, युसूफ इस मैच में 41 मिनट लेट पहुंचे थे क्योंकि वो ढाका-सावर हाईवे पर जाम में फँस गए थे। इस कारण से वो मैच नही भी खेल सकते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें खेलने की अनुमाती दे दी और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तमीम इक़बाल की कप्तानी में खेलते हुए युसूफ ने तीसरे विकेट के लिए नजमुल होसैन शन्तो के साथ 94 रनों की अहम साझेदारी निभाई। कप्तान तमीम इक़बाल 40 रन बनाकर आउट हुए थे। युसूफ ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। युसूफ के साथ इस टीम में उनके केकेआर के साथी शकीब अल हसन भी खेले थे और उन्होंने चार विकेट लिए। भारत लौटने से पहले युसूफ अबाहानी लिमिटेड के लिए एक और मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि रामादान से पहले वो ये दो मैच खेलने आये हैं और उन्हें ख़ुशी है कि उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल के इस सीजन में युसूफ बहुत बढ़िया फॉर्म में थे और उन्होंने कुल मिलाकर 361 रन बनाये और अपनी टीम की कई जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने ज्यादातर परियां उस समय खेली जब उनकी टीम काफी मुश्किल में थी और उन्होंने टीम को संकट से उबारकर बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया।