Yusuf Pathan Net Worth: यूसुफ पठान भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। क्रिकेट के मैदान के बाद अब वह राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में यूसुफ ने पश्चिम बंगाल की बरहामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को पटखनी देकर संसद का टिकट हासिल कर लिया था। उन्होंने अपने करियर के दौरान बड़े मैचों में भारत को जीत दिलाई तो उनके बड़े-बड़े छक्कों को हर कोई दीवाना है।
करोड़ों में यूसुफ पठान की नेट वर्थ
यूसुफ पठान की नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपए हैं। यूसुफ पठान के पास न सिर्फ लग्जरी घर है, बल्कि कई महंगी गाड़ियां भी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। यूसुफ पठान ने हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 2,46,78,291 रुपये कैश हैं, जो कई बैंक खातों में जमा हैं। इसके अलावा बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और शेयरों में यूसुफ ने 6,46,10,385 रुपये निवेश किए हैं। यूसुफ ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी सहित तमाम लोगों को 2,47,20,708 रुपये का कर्ज भी दे रखा है।
यूसुफ पठान के पास 45,40,673 रुपये की कारें हैं। वह फोर्ड एंडेवर और BMW X5 जैसी कारों के मालिक हैं। पेशेवर क्रिकेटर होने के साथ-साथ यूसुफ पठान क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स प्राइवेट लिमिटेड और पैटियो होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा वहएरिस एसोसिएट्स में पार्टनर हैं। यूसुफ पठान के पास गुजरात के बड़ौदा में एक लग्जरी मकान है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जाती है।
छोटे से करियर में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां
यूसुफ भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 खेल चुके हैं। यूसुफ ने अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से किया था। यूसुफ ने 57 वनडे खेलकर 113.60 के स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। वे 3 IPL चैंपियन टीमों के सदस्य भी रहे हैं। उनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था।