IPL 2017 : छोटे मैदान पर खेलने में घबराते हैं यूसुफ पठान

कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने कहा है कि उन्हें छोटे मैदानों पर खेलने में घबराहट होती है जबकि बड़े मैदानों पर खेलने में उन्हें आनंद आता है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग के समय 34 वर्षीय यूसुफ ने कहा, 'मुझे बड़े मैदान में बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि मैं बड़े शॉट्स खेल सकता हूं। बड़ी बाउंड्री से मुझे पता रहता है कि किस जगह शॉट खेलना है। मैं अपना नैसर्गिक खेल सकता हूं। छोटे मैदान मैं थोड़ा घबरा जाता हूं।' दरअसल, गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स से सवाल पूछा था कि फिरोज शाह कोटला का मैदान छोटा है और छोटे मैदानों में आपके बल्लेबाजी का अनुभव क्या है, जिस पर यूसुफ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। यूसुफ पठान ने मनीष पांडे के साथ चौथे विकेट के लिए मैच में 110 रनों की साझेदारी कर कोलकाता को 4 विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया। पठान ने 39 गेंदों पर 59 रनों की शानदार और यादगार पारी खेली। उनके लिए यह पारी शानदार इसलिए भी रही क्योंकि उनके बेटे का कल तीसरा जन्मदिन था। उन्होंने यह पारी अपने बेटे को समर्पित की। यह भी पढ़ें : कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया, अंक तालिका में टॉप पर पहुंचे आपको बता दे कि दिल्ली द्वारा मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय कोलकाता की शुरुआत बेहद ख़राब रही। उसके 3 बल्लेबाज महज 21 रनों पर पवेलियन लौटे। पठान ने मनीष पांडे के साथ 110 रनों की साझेदारी कर केकेआर की मैच में वापसी कराई और अंत में मनीष ने शानदार पारी खेल टीम को मैच जिताकर ही दम लिया। यूसुफ पठान ने अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचाया। केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। 34 वर्षीय पठान ने अपनी 59 रनों की पारी के दौरान 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। कोलकाता के लिए पठान का चलना बेहद जरूरी है, क्योंकि आंद्रे रसेल की गैरमौजूदगी में उन पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूसुफ दिल्ली के खिलाफ उम्मीदों पर खरे उतरे। केकेआर को अपना अगला मैच गुजरात लायंस के खिलाफ 21 अप्रैल को खेला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications