मैदान में गेंदबाजों के होश उड़ा देने वाले खतरनाक बल्लेबाज यूसुफ पठान जितना आक्रोश पिच पर दिखाते हैं निजी जीवन में वो उतने ही नरम स्वभाव के हैं। बड़ौदा में रहने वाले यूसुफ अपने काफी जगह में फैले फार्म हाउस में अपने पालतू जानवरों के साथ अक्सर समय बिताते नज़र आते हैं। यूसुफ के पास एक घोड़ा है जिसका नाम फौजी है, एक गाय है जिसका नाम गंगा है बिल्लियां और अफ्रीकी तोते बतौर पालतू जानवर हैं। हाल ही में यूसुफ पठान जोधपुर एयरपोर्ट पर नज़र आये थे। पठान के साथ उनके बड़े बेटे अयान भी मौजूद थे। यूसुफ पठान के रिश्तेदार जोधपुर में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए वे वहां अपने बेटे के साथ पहुंचे थे। यूसुफ जोधपुर के पास ही सरदारपुरा पांचवीं रोड गए थे, जहां उनके संबंधी रहते हैं। बताया जा रहा है कि अपने जानने वालों से थोड़ी देर की बातचीत के बाद वे अपने बेटे के साथ एक फॉर्महाउस गए थे। यह फॉर्महाउस जोधपुर के झालामंड में स्थित है। जोधपुर के झालामंड में स्थित ये फॉर्महाउस उच्च क्षेणी के जानवरों के लिए काफी मशहूर है। यहां आकर पठान ने एक भारी-भरकम बकरे को देखा। बकरे के बारे में जानकारी लेकर वे रणसी गांव के लिए रवाना हुए। रणसी पहुंचने के बाद पठान ने वहां करीब 10 घोड़ों को देखा। ये घोड़े मारवाड़ी ब्रीड के बताए गए हैं । वहां सवाई सिंह राठौड़ नाम के एक व्यक्ति घोड़ा भी खरीद के लिए उपस्थित था। इस घोड़े का नाम साप्तांश है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से भी ज़्यादा है। वहीं यूसुफ के 4 वर्षीय बेटे अयान को एक दूसरा घोड़ा अच्छा लगा। यह घोड़ा बाकी घोड़ों से थोड़ा छोटा है। घोड़े का नाम आफताब है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये है। बाद में घोड़ों के मालिक ने बताया कि यूसुफ को साप्तांश और आफताब काफी पसंद आए हैं, और वे इन दोनों घोड़ों की तस्वीर लेकर गए हैं। यूसुफ ने सवाई सिंह से कहा है कि वो बड़ौदा पहुंचकर घोड़ों की खरीद तय कर देंगे कि वे इन्हें खरीद रहे हैं या नहीं।