युसूफ़ पठान आईपीएल के बाद अब खेलेंगे ढाका प्रीमीयर लीग

आईपीएल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए युसूफ़ पठान ने कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को प्लेऑफ़ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। 33 वर्षीय युसूफ़ पठान के इसी प्रदर्शन को देखते हुए ढाका प्रीमीयर लीग में अबाहानी लिमिटेड ने उन्हें अनुबंधित किया है। पठान को उनकी आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है, जिसकी झलक आईपीएल के इस सीज़न में भी देखने को मिली थी। मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए पठान ने कई बार कोलकाता को संकट से निकाला था और दो बार 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड भी जीता था। सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ अपने आख़िरी लीग मैच में युसूफ़ पठान ने 34 गेंदो पर 52 रन बनाकर एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी और टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचाया था। कोलकाता की ओर से खेलते हुए युसूफ़ पठान ने इस सीज़न में क़रीब 146 की स्ट्राइक रेट और 72.20 की बेहतरीन औसत से 361 रन बनाए थे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पठान की बल्लेबाज़ी औसत टूर्नामेंट में सिर्फ़ विराट कोहली से ही कम थी। आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद युसूफ़ पठान को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए नज़रअंदाज़ किया गया, जहां टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने जा रही है। लेकिन इस दौरे पर भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को तवज्जो दिया है, यही वजह है कि 5 अनकैप खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है। युसूफ़ पठान का साथ उनकी उम्र नहीं दे रही, यही वजह है कि वह भी उसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं जो उनके लिए सही है। पठान ढाका प्रीमीयर लीग में जिस टीम का हिस्सा होंगे उसी टीम में उनके पुराने साथी मनोज तिवारी और किंग्स-XI पंजाब के विकेट कीपर बल्लेबाज़ उदय कौल भी होंगे। हालांकि तिवारी और पठान साथ में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि डीपीएल के नियम के मुताबिक प्लेइंग-XI में सिर्फ़ एक ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं। ढाका प्रीमीयर लीग में इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं जिनमें प्रमुख हैं युवराज सिंह, चेतन शर्मा, रमन लांबा, अजय जडेजा, अरुण लाल, अशोक मलहोत्रा, रजत भाटिया, रोहन गावस्कर, अमोल मज़ुमदार,इक्बाल अब्दुल्लाह और आकाश चोपड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications