सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बाद अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan)भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। युसूफ पठान ने इसके बारे में ट्विटर पर जानकारी दी और आइसोलेशन में होने की बात भी कही। पठान ने यह भी कहा है कि जो लोग उनके सम्पर्क में आए हैं, वह जल्दी से जल्दी खुद का टेस्ट कराएं। पठान ने घर पर ही जरूरी मेडिकेशन और उपचार लेने की बात कही है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए पठान ने कहा कि हल्के लक्षणों के साथ मैं आज कोरोना संक्रमित पाया गया हूँ। पुष्टि होने के बाद मैंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है और जरूरी उपचार और मेडिकेशन ले रहा हूँ। जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, उन सबसे मैं निवेदन करता हूँ कि वे जल्दी से जल्दी अपना टेस्ट करवाएं।
सचिन तेंदुलकर भी हुए हैं संक्रमित
इससे पहले शनिवार को सुबह सचिन तेंदुलकर ने खुद को कोरोना संक्रमित बताया और कहा कि मैं घर पर ही क्वारंटीन में हूँ। सचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि मुझे हल्के लक्षण थे। इसके बाद मैंने टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सचिन तेंदुलकर और युसूफ पठान हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक साथ खेले हैं। इंडिया लीजेंड्स के लिए खेलते हुए दोनों खिलाड़ियों ने कई दिनों तक एक साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। उनके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ी उनके साथ रहे हैं। रायपुर में हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को इंडिया लीजेंड्स ने जीता है। वहां से आने के एक सप्ताह के भीतर ही दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में अन्य खिलाड़ी भी अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को बुखार था लेकिन शनिवार को वह ठीक थे। उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।